राजनांदगांव

मंदिर में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
28-Nov-2023 2:47 PM
मंदिर में चोरी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर।
मां गंगई मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने 2 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर आरोपी के घर से चोरी का समान एवं नगदी 20 हजार रुपए जब्त किया। 
पुलिस के अनुसार 25 नवंबर को प्रार्थी अनुभव दुबे टिकरीपारा गंडई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 24 नवंबर की रात्रि में मां गंगई मंदिर का ज्योति कक्ष का दरवाजा तोडक़र माता का मुटुक कीमती 5000 व करधन कीमती 10,000 एवं दान पेटी में रखे नगदी रकम करीबन 5000 रुपए जुमला कीमती 20,000 हजार को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457ए 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत खाण्डे के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शिव शंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना से तत्काल टीम तैयार कर मात्र 02 घण्टे के अंदर मां गंगई मंदिर के माता का मुटुक, करधन एवं दान पेटी में रखे नगदी रकम को चोरी करने वाले आरोपी प्रदीप बघेल उर्फ पिन्टू बघेल (27) को घेराबंदी कर चोरी के मुटुक, करधन एवं दान पेटी में रखे नगदी रकम पकडक़र थाना लाकर गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। 
 


अन्य पोस्ट