राजनांदगांव
मानदेय पाने वाले कर्मियों के राजनीतिक दलों के एजेंट बनने पर रोक, राजनीतिक दल के एजेंट रहेंगे तैनात
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 नवंबर। विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए प्रशासन की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। निर्वाचन आयोग के नए नियमों के तहत मानदेय पाने वाले कर्मचारियों के राजनीतिक दलों के एजेंट बनने पर रोक लगा दी है। प्रशासन ने मतगणना स्थल में 200 से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया है।
आयोग ने कुछ नए सर्कुलर के तहत मतगणना स्थल में बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मानदेय कर्मचारी होने के बावजूद एजेंट बनने पर आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा। इसमें एक साल से ज्यादा का कारावास की सजा का भी प्रावधान तय किया गया है। इस बीच मंडी स्थित गोदाम में मतगणना के लिए व्यापक व्यवस्था की जा रही है। नए नियम के तहत राजनीतिक दलों के नेताओं को मिले गनमैन की सुविधा पर भी मतगणना स्थल पर प्रतिबंध लगाया गया है। चुनाव आयोग नए नियमों के आधार पर सख्ती से व्यवस्था को दुरूस्त करने के मूड़ में दिख रहा है।
हरेक विधानसभा के लिए 18 एजेंट की पात्रता तय की गई है। जिसमें 14 टेबलों पर नजर आएंगे। राजनांदगांव जिले के सभी 4 सीटों की गिनती 3 दिसंबर 2023 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मोहला-मानपुर विस के लिए जिला मुख्यालय मोहला के लालश्याम कॉलेज को मतगणना स्थल के रूप में तब्दील किया गया है।
कलेक्टर एस. जयवर्धन के मुताबिक मतगणना के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इधर खैरागढ़ मुख्यालय में विधानसभा की गिनती के लिए पिपरिया स्थित गोदाम को चुना गया है। कलेक्टर गोपाल वर्मा का कहना है कि 14 टेबल में गिनती होगी। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
राजनंादगांव संसदीय क्षेत्र के आठ सीटों के मतदाता व प्रत्याशी की संख्या
कवर्धा विस में 3 लाख 31 हजार 407 मतदाता 14 प्रत्याशी, पंडरिया विस में 3 लाख 16 हजार 142 मतदाता 16 प्रत्याशी, डोंगरगढ़ विस में 2 लाख 9 हजार 648 10 प्रत्याशी, राजनांदगांव विस में 2 लाख 11 हजार 407 29 प्रत्याशी, डोंगरगांव विस में 2 लाख 2 हजार 631 मतदाता 12 प्रत्याशी, खुज्जी विस में 1 लाख 91 हजार 270 मतदाता 10 प्रत्याशी, मोहला-मानपुर विस में 1 लाख 56 हजार 442 मतदाता 9 प्रत्याशी, खैरागढ़ विस में 2 लाख 19 हजार 558 मतदाता 11 प्रत्याशी, आठ विस में कुल - 18 लाख 56 हजार 505 मतदाता 111 प्रत्याशी इन विस में पड़े मत
1. डोंगरगांव - 84.10
2 खुज्जी - 82.43
3 डोंगरगढ़ - 81.52
4 नांदगांव - 79.17
5 खैरागढ़ - 77
6 मोहला - 76
7 कवर्धा - 73
8 पंडरिया - 72


