राजनांदगांव

कल लेबर कॉलोनी में पेंशनर डिजीटल पेंशन प्रमाणन शिविर
27-Nov-2023 3:10 PM
कल लेबर कॉलोनी में पेंशनर डिजीटल पेंशन   प्रमाणन शिविर

राजनांदगांव, 27 नवंबर। संस्कारधानी के ईपीएफओ जिला अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा एवं ईपीएस-95 पेंशनर प्रतिनिधि पंडित सुनील बाजपेयी ने जानकारी दी है कि ईपीएस-95 पेंशनर्स को प्रतिवर्ष नवम्बर माह में डिजीटल प्रमाणन ऑनलाइन सबमिट करना जरूरी है। जिले के पेशनर्स के अनुरोध पर उनकी सुविधा के लिए ईपीएफओ पेंशन कार्यालय, रायपुर द्वारा 28 नवम्बर को सुबह 10 बजे से सन्ध्या 5 बजे तक एक दिवसीय डिजीटल पेंशन प्रमाणन शिविर सामुदायिक भवन लेबर कॉलोनी तुलसीपुर राजनांदगांव में आयोजित होगा। उन्होंने जिले के पेंशनर्स से अनुरोध किया है कि वो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिये अपना आधार कार्ड, पीपीओ नंबर और मोबाइल जरूर साथ में लाएं और साथ ही उक्त जानकारी अपने पेंशनर साथियों को भी प्रसारित करने का कष्ट करें।


अन्य पोस्ट