राजनांदगांव
4 के खिलाफ मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 नवंबर। चिचोला के पाटेकोहरा में नकली यूरिया बेचने का मामला सामने आया है। एक प्रतिष्ठित कंपनी का स्टीकर लगाकर नकली यूरिया बेचने के आरोप में पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने काफीराईट अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार ईआईपीआर लिमिटेड कंपनी का पॉवर ऑफ अटार्नी होल्डर प्राथी राजेश रविदास ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रानीतालाव तथा पाटेकोहरा इलाके मे टाटा कंपनी की नकली यूरिया बचेने का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की।
पुलिस को यह जानकारी मिली कि सुपर इलेक्ट्रानिक्स वर्कशाप के संचालक मुन्ना अंसारी सडक़ बंजारी के पास से 20-20 लीटर के 10 पीस, मां कर्मा ट्रक श्रृंगार संचालक संतोष साहू रानीतालाब के पास से 20-20 लीटर, जयसवाल किराना संचालक नरेश साहू रानीतालाब तथा यूपी के आजमगढ़ ढाबा संचालक नवाज शरीफ पाटेकोहरा से कुल 50 पीस 20 लीटर यूरिया जब्त की गई।
चारों दुकानों से पुलिस ने एक लाख 12 हजार 625 रूपए की नकली यूरिया जब्त की। पुलिस ने नकली यूरिया बेचने के आरोप में चार के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है।


