राजनांदगांव
राजनांदगांव, 27 नवंबर। बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव में आयोजित 7वीं सिनियर व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम रखते स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने फायनल में कर्नाटक की टीम को 21-11 अंकों से परास्त कर लगातार तीसरी बार इस प्रतियोगिता पर कब्जा किया। महाराष्ट्र की गीता चौहान ने 11अंक, मिनाक्षी यादव ने 4 अंक बनाये। जबकि कर्नाटक की और से मयावा एस ने 7 अंक बनाये। कर्नाटक की महिला टीम पहली बार रजत पदक जीती है। राजनांदगांव में व्हीलचेयर बास्केटबॉल की नेशनल पहली बार आयोजित हो रहा है। फायनल के पश्चात पुरस्कार वितरित किए गए।
इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के संचालक सुनिल गोलछा, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक एवं बास्केटबॉल के हाई परफार्मेंस डायरेक्टर कालवा राजेश्वर राव, वरिष्ठ पत्रकार दिपांकर खोबरागढे, निलेश डाकलिया एवं रुपेश जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव लुईस जार्ज, व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्नीकल कमिश्नर अब्राहम, अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक सुवर्ण लिमये, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी राजन, गोविंद सेन, मुकीम, दूर्गेश सक्सेना,एसएसबी के अमित कुमार, मेधना मुणोत सहित अन्य गणमान्य नागरिक और बास्केटबॉल खिलाडी और विभिन्न टीमों के कोच और खिलाड़ी उपस्थित थे।
विजेता -उपविजेता और तिसरे स्थान पर आने वाली टीम के खिलाडय़िों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक, ट्राफी व व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किये गये। केरल टीम ने तमिलनाडु को 8-6 अंको से परास्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया। केरल की अल्फिया ने 6 अंक और तमिलनाडु की मालती ने 4 अंक बनाये। उक्ताशय की जानकारी देते छत्तीसगढ़ व्हीलचेयर बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी एवं प्रतियोगिता आयोजन सचिव सुनिल गोलछा ने बताया कि दो चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता पहले चरण में 23 से 25 नवंबर तक महिलाओं की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।


