राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 नवंबर। अल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड हेल्थ इस लाइफ के तत्वाधान में साहू सदन टिकरी अर्जुंदा में ड्रीम बिल्डिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में अनीता रामटेके डोंगरगांव थीं। उन्होंने अपनी और टीम की कामयाबी को लोगों को बताई।
श्रीमती रामटेके ने कहा कि सन 2006 से नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी से जुड़ी हूं लेकिन अल्टोस में आने से जाना कि एक अच्छी कम्पनी में काम करने उनकी कम्पनी की प्रोफ़ाइल क्या होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि परिवार में संगठित होकर रहने से बड़ा से बड़ा काम भी आसानी से हो जाता है इसी प्रकार हम सभी को अल्टोस में अभी हम सबको संगठित होकर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने का काम अल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने किया शून्य से लेकर शिखर तक पहुंचने लगे हैं। लक्ष्य बनाकर काम करने से सफलता मिलती है।
उन्होंने बताया कि विश्वास हंड्रेड परसेंट करें कंपनी के प्रति, विश्वास रखें अपलाइन के प्रति। उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्य बनाएं आने वाले 5 साल में आप कहा पर पहुंचाना चाहते हैं और उस पर अपलाइन के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उसे पर कार्य करें तो सफलता निश्चित ही मिलती है।
भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है
युनिता गजपाल ने आल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड कंपनी की प्रोफाइल को बताई। उन्होंने कहा कि सन 2000 से 7 प्रोडक्ट के साथ मल्टी लेवल मार्केटिंग में शुरूआत किया और आज वर्तमान में 350 से भी अधिक प्रोडक्ट कंपनी के मार्केट में उपलब्ध करा रही है। कंपनी को भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
भारती साहू ने कहा कि आल्टोस इंटरप्राइजेज लिमिटेड हेल्थ इस लाइफ स्वस्थ भारत , समृद्ध भारत की दिशा में काम करती है, उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के उत्पादों को अपनाने से व्यक्ति लंबी जिंदगी को जीता है।
उन्होंने आगे कहा कि आज किसी भी व्यक्ति को अगर बड़े बीमारी घेरती है तो वह सीधे श्मशान तक पहुंचा रही है कंपनी के प्रोडक्ट के इस्तेमाल से होने वाले लाभ को बताई। बहुर सिंग पटेल ने कैरियर बनाने के लिए काम करने वाले लीडरो के लिए इंकम को बताया।
इस अवसर पर कोमेन्द्र पटेल, श्रीमती कम्मू पटेल, तरुण देवांगन ,सुर्यप्रभा देवांगन,बहुर सिंग पटेल, गजेंद्र ठाकुर, भारती साहू, युनिता गजपाल ,गोवर्धन साहू,सियाराम साहू, सीता देशमुख, रोमनाथ साहू, उमेश साहू ,रूपेंद्र साहू आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


