राजनांदगांव

रेल्वे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 18 लाख की ठगी
04-Sep-2023 1:21 PM
रेल्वे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 18 लाख की ठगी

 4 आरोपियों के विरूद्ध केस दर्ज 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर।
रेल्वे में टिकट कलेक्टर के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर एक शिक्षित बेरोजगार युवक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। डोंगरगढ़ पुलिस ने शिकायत के बाद 4 आरोपियों के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया है। धोखाधड़ी के तहत पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है। मामला लगभग 18 लाख रुपए की ठगी से जुड़ा हुआ है।  

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के अछोली के रहने वाले योगेश हिरवानी पिता कचरूराम हिरवानी  ने पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत करते बताया कि  साल 2022 में खैरागढ़ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत रहने के दौरान उसकी पहचान पदुमतरा के राजेश महिलांगे से हुई। उसने रेल्वे में टीसी के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देते हुए 13 लाख रुपए की मांग की। आरोपी ने दुर्ग के सुनील पटेल को अधिकारी के रूप में पहचान कराते झांसे में लिया। 19 अक्टूबर 2022 को आरोपी राजेश महिलांग और सुनील पटेल अछोली पहुंचे और उसके पिता से एक लाख रुपए नौकरी लगाने के नाम पर बतौर एडवांस लिया।  इसके बाद राजेश महिलांग को पीडि़त युवक ने आरटीजीसीएस के जरिये 10 लाख रुपए दिए और बाद में दो लाख रुपए नगद दिए। पीडि़त के पिता ने खेत और गहने बेचकर उक्त रकम की व्यवस्था की थी। कुछ दिनों बाद 18 नवंबर को डाक स्पीड पोस्ट से अपाईटमेंट मिला। 21 नवंबर को लेटर में हावड़ा डिवीजनल रेल्वे मैनेजर के समक्ष कलकत्ता में हाजिर होने का निर्देश दर्ज था। नौकरी लगने की खुशी में पीडि़त कलकत्ता पहुंचा, जहां विभिन्न कागजात में हस्ताक्षर कराकर टे्रनिंग में जाने का एक आदेश पत्र दिया गया। 28 नवंबर को हावड़ा पहुंचकर राजेश महिलांग से पीडि़त ने संपर्क किया। दिलीप नाम के व्यक्ति ने  45 दिन का ट्रेनिंग देने का झांसा पीडि़त को दिया। इस दौरान राहुल सरकार नामक व्यक्ति के खाते में 50 हजार रुपए और 5 लाख रुपए और जमा किया गया। बाद में पता चला कि आरोपियों ने अपनी कारगुजारी से पीडि़त को ठगने का काम किया। जांच के बाद डोंगरगढ़ पुलिस ने महिलांग, पटेल और कोलकाता के दो युवकों के खिलाफ जालसाजी के तहत मामला दर्ज किया। डोंगरगढ़ एसडीएम प्रभात पटेल का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी।
 

 

 


अन्य पोस्ट