राजनांदगांव

लाईसेंसी हथियार जमा करने पुलिस का फरमान
04-Sep-2023 1:13 PM
लाईसेंसी हथियार जमा करने पुलिस का फरमान

 जिले में 200 से ज्यादा शस्त्र होंगे थाने में जमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 सितंबर।
विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के दृष्टिकोण से निजी तौर पर लाईसेंसधारी पिस्टल और बंदूक को थानों में जमा करने का फरमान जारी किया गया है। विस चुनाव में प्रशासन के आदेश पर पुलिस महकमा लाईसेंसधारी शस्त्रों को जमा करने की मुहिम में जुट गया है। अकेले राजनांदगांव शहर में  75 से ज्यादा वैध शस्त्रधारी हैं। जिले में 200 से ज्यादा  हथियार लाईसेंसी है। 

विधानसभा चुनाव में निजी सुरक्षा  के लिए प्रदत्त लाईसेंसी पिस्टल-बंदूकों को थानों में जमा करने के आदेश मिल गए हैं। सूत्रों का कहना है कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जारी  शस्त्रों को जमा कराने का जिम्मा दिया गया है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी लगातार लाईसेंसधारी लोगों से हथियार जमा करने के लिए जोर लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग को भी लाईसेंसी शस्त्रों की थाना में वापसी के संबंध में विविधत जानकारी दी जाएगी। चुनाव के दौरान शस्त्रों का दुरूपयोग रोकने के लिए प्रशासन की ओर से कवायद की जा रही है। पिछले कुछ सालों में लाईसेंसी शस्त्रों की तादाद में इजाफा भी हुआ है। आर्थिक रूप से संपन्न और चर्चित  लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन की मंजूरी लेकर शस्त्र खरीदे हैं। 

नियमानुसार आम चुनाव में लाईसेंस को जमा करने का प्रावधान है। जमीनी स्तर पर पुलिस महकमे के जवान लाईसेंसीधारी लोगों से संपर्क कर हथियार जमा करने के लिए आग्रह कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शस्त्र जमा करने की मियाद भी तय कर दी गई है। आचार संहिता लागू होने से पूर्व  यह मुहिम खत्म हो जाएगी। पुलिस का कहना है कि शस्त्र जमा करने की शुरूआत हो चुकी है। लोगों से संपर्क कर अभियान को सार्थक रूप दिया जा रहा है। 
 

गुंडा एक्ट की फाईल खुली
विधानसभा चुनाव से पूर्व शांति में खलल पैदा करने वालों के खिलाफ आपराधिक तत्वों का रिकार्ड  भी खंगाला जा रहा है। गुंडा एक्ट के तहत फाईल खोलकर आदतन अपराधियों को जेल भेजने की तैयारी में है। हालांकि पूर्व में दर्ज अपराधों की समीक्षा भी की जा रही है। मसलन 4-5 साल से आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने वाले नामजद गुंडों को चेतावनी देकर समझाईश दी जाएगी। वहीं अपराधों में लिप्त बदमाशों को सीधे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि गुंडा एक्ट की फाईल में कई नामों को चिन्हित भी कर लिया गया है। कोतवाली, बसंतपुर के अलावा देहात क्षेत्र लालबाग में भी बदमाशशुदा लोगों की जल्द धरपकड़ होगी। एसपी अभिषेक मीणा इस मामले में काफी सख्त हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई को लेकर किसी भी ढ़ील बरतने पर चेतावनी भी दी है। ऐसे में जल्द ही पुलिस गुंडा एवं आदतन बदमाशों को जेल भेजने की तैयारी में है।
 

 


अन्य पोस्ट