राजनांदगांव

लालच देकर धान व चना खरीदी कर किया था ठगी
राजनांदगांव, 4 सितंबर। भरोसे का फायदा उठाकर धान व चना पर अधिक दाम देने का लालच देकर खरीदी कर 12 लाख 20 हजार रुपए ठगी करने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 2 मार्च 2023 को आवेदक महेन्द्र देशमुख द्वारा भोरमपुरकला निवासी अनावेदक सुमीत वर्मा के विरूद्ध चने की बिक्री रकम 10 लाख रुपए छलपूर्वक धोखाधड़ी कर हड़प लिए जाने के संबंध में शिकायत आवेदन की जांच किया। जांच के दौरान आवेदक पक्ष व अनावेदक का कथन लेकर दस्तावेजों की जांच की गई। जांच पर पाया गया कि अनावेदक सुमीत वर्मा द्वारा आवेदक पक्ष को चने का मूल्य की ज्यादा रकम देने प्रेरित कर 325 क्विंटल चना का कुल 16 लाख 25 हजार में सौदा कर कुल 6 लाख 25 हजार रुपए ही दिया गया एवं शेष 10 लाख रुपए न देते हुए टालमटोल कर स्वयं के बंद खाते का चेक प्रदान कर आवेदक पक्ष से छल करते बेईमानीपूर्वक 10 लाख रुपए आवेदक पक्ष से हड़प लिया है। आवेदक पक्ष ने अपने कथन में अनावेदक द्वारा अन्य लोग जिसमें प्रदीप वर्मा निवासी ग्राम परसुली, चुम्मन लाल साहू, संपत लाल साहू निवासी ग्राम करमतरा से भी फसल खरीदी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी किया है।
रिपोर्ट पर उक्त आरोपी द्वारा धारा 419, 420 भादवि के तहत अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी सुमीत वर्मा 32 वर्ष साकिन ग्राम भोरमपुरकला में अपराध क्रमांक 390/23 धारा 419, 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी सुमीत वर्मा को उसके घर ग्राम भोरमपुरकला में दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई करते हिरासत में लिया गयाा। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को 3 सितंबर को गिरफ्तार कर सूचना परिजन को दिया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।