राजनांदगांव

वन विभाग ने घिरघोली में किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
03-Sep-2023 4:52 PM
वन विभाग ने घिरघोली में किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 3 सितंबर।
आगामी विधानसभा चुनाव में केसीजी जिले में शत-प्रतिशत मतदान करवाने जिले के हर विभाग अपने-अपने स्तर पर आम जनता के बीच जाकर उन्हें शत प्रतिशत मतदान करने प्रेरित कर रहे हंै।

इसी क्रम में वन विभाग ने भी ग्राम घिरघोली में कार्यक्रम का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान के लिए आम नागरिकों को प्रेरित किया और मतदान के फायदे, उपयुक्त उम्मीदवार के चुनाव किए जाने के दूरगामी फायदे, मतदान आपका मौलिक अधिकार के विषयों पर संछिप्त जानकारी देते शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई है। जिसमे आम नागरिकों सहित विभाग के अधिकारियों एवम कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।  कार्यक्रम के दौरान वन विभाग के एएल खूंटे उप वन मंडल अधिकारी खैरागढ़, एमएल सिदार उपवन मंडल अधिकारी गंडई, रमेश कुमार टंडन परिक्षेत्र अधिकारी खैरागढ़  एवं समस्तमदराकोही स्कूल में लगा विधिक साक्षरता शिविर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी परिसर रक्षक खैरागढ़, छुईखदान, गंडई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट