राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलरगोंदी और आसपास के ग्रामीणों को बड़ी सौगात मिली है। यहां 68.69 लाख रुपए की लागत से हाईस्कूल भवन का निर्माण होना है। जिसकी आधारशीला विधायक छन्नी साहू ने रखी।
उन्होंने कहा कि स्कूल जतन योजना के माध्यम से शालाओं को दुरस्त किए जाने के अलावा बजट में बड़ा हिस्सा नई ईमारतों के लिए भी स्वीकृत किया गया। क्षेत्रीय मांगों और नए भवनों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य को पूरा करने सरकार ने हरसंभव प्रयास किए हैं। इस क्रम में ही बेलरगोंदी को भी यह सौगात मिली है। ग्रामीणों ने विधायक श्रीमती साहू के आगमन पर उनका स्वागत किया। उन्होंने सभी की मौजूदगी में नए भवन की आधारशीला रखी। ग्रामीणों ने इस विकास कार्य के लिए कांग्रेस सरकार और उनका आभार प्रकट किया।
श्रीमती साहू ने कहा कि इस नवनिर्माण के बाद छात्रों को और भी ज्यादा सहूलियत मिलेगी। शिक्षकों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है, जो छात्रों के हुनर को तराश रहे हैं और भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। आसपास के गांव के छात्रों को भी इसका भरपूर लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य प्रतिमा साहू, चंद्रिका वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, रेखचंद वर्मा, भीखम देवांगन, राजू राजपूत, बेलरगोंदी सरपंच रामशिला साहू, पठानढोढग़ी सरपंच मनोज निषाद, गहिराभेड़ी सरपंच गीता लेखराम बघेल, ग्राम पटेल धन्नू पटेल, बिमला वर्मा, सुनीताबाई, भूपेंद्र साहू, हीरा कवर, सीमाबाई, तानाराम, वीरेंद्र सोनी, टेकचंद, उपेंद्र सोनी, योगेंद्र पाल, अनुरूद्ध पटेल, प्राचार्य श्री चतुर्वेदी सहित शाला परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।