राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर। सट्टा-पट्टी लिखने वाले और दो खाईवाल को सट्टा खिलाते पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7540 रुपए नगद एवं हजारों का सट्टा-पट्टी को जब्त किया गया।
बताया गया कि केसीजी एसपी द्वारा चुनावी मीटिंग में सट्टा-जुआ, अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर खैरागढ़ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार पुलिस अफसरों के निर्देशन एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व में 01 सितंबर को खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल द्वारा टीम गठित कर वार्ड नं. 4 राजफैमिली रूख्खड़ स्वामी मंदिर खैरागढ़ एवं वार्ड नं. 07 गोलबाजार खैरागढ़ हनुमान मंदिर के पास अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर अंकों का दांव लगाकर लोगों को सट्टा नामक हार-जीत का खेल खेला रहा है।
सूचना पर खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा पृथक-पृथक मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर आरोपी घनश्याम सिंह राजपूत (48 वर्ष) पुराना टिकरापारा वार्ड नं. 19 खैरागढ़, संतोष सिंधी (48 वर्ष) वार्ड नं. 06 बरेठपारा खैरागढ़, उत्कर्ष सिंह (29 वर्ष) वार्ड नं. 04 राजफैमिली खैरागढ़ एवं धनेश्वर वर्मा (19 वर्ष) खमतराई खैरागढ़ को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से नगदी कुल 7520 रुपए एवं हजारों रुपए का सट्टा-पट्टी जब्त किया गया।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सट्टा-पट्टी खिलाना स्वीकार करने पर आरोपियों घनश्याम सिंह राजपूत, संतोष सिंधी, उत्कर्ष सिंह व धनेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 6, 7 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया।