राजनांदगांव

लौटा मानसून, जमकर बरसे बादल
03-Sep-2023 3:27 PM
लौटा मानसून, जमकर बरसे बादल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर।
राजनांदगांव जिले में रविवार को काफी अरसे बाद तेज बारिश हुई। मानसून के लौटने से लोगों ने राहत की सांस ली। पिछले पखवाड़ेभर से उमस और तेज चुभन से लोगों का जीना मुहाल हो गया था। 

बारिश की गैरमौजूदगी से फसलों पर प्रतिकूल असर पडऩे लगाव था। खेतों में जहां दरारें पड़ गई, वहीं खड़ी फसलें पानी की कमी से सूखने के कगार पर पहुंच गई। 
रविवार को अच्छी बारिश होते ही जहां गर्मी काफूर हो गई। वहीं प्यासे खेतों को सम्हलने का मौका मिल गया।

बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने राजनांदगांव समेत बलौदाबाजार, बेमेतरा ओर अन्य जिलों में तेज बारिश का अनुमान जाहिर किया है। इस अनुमान के तहत आज बादल जमकर बरसे। शहर में सुबह से ही घने बादल छाए रहे। दोपहर होते तक बादल तेज बूंदों के साथ बरसने लगे। बीते दिनों उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे। आज हुई बारिश से काफी राहत मिली। मौसम का मिजाज बदलते ही लोगों को ठंडकता का अहसास हुआ। 

सितंबर के महीने में गर्म हवाएं चलने से लोग बेचैन होने लगे। नतीजतन लोगों की सेहत पर विपरीत असर पड़ा है। मासूम बच्चे बदले हुए मौसम से सर्वाधिक शारीरिक रूप से परेशान हैं। सर्दी-खांसी और बुखार से मासूम बच्चे बीमार पड़ गए हैं। वायरल के चपेटे में आने से उम्रदराज भी खासे परेशानी में है। बताया जा रहा है कि सिलसिलेवार बारिश होने की स्थिति में ही मौसम अनुकूल होगा। आज हुई बारिश से लोगों को काफी सुकून महसूस हुआ। 

 


अन्य पोस्ट