राजनांदगांव

प्रदेश अध्यक्ष बैज से मिले नवनियुक्त प्रदेश सचिव मेश्राम
03-Sep-2023 1:09 PM
प्रदेश अध्यक्ष बैज से मिले नवनियुक्त प्रदेश सचिव मेश्राम

नियुक्ति पर जताया आभार, लिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 सितंबर। नवनियुक्त प्रदेश सचिव प्रवीण मेश्राम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से  रविवार को सौजन्य मुलाकात की। श्री मेश्राम ने अपनी नियुक्ति को लेकर आभार जाहिर करते श्री बैज से पार्टी को मजबूत करने और समय-समय पर मिलने वाली जिम्मेदारी का निष्ठा के साथ निर्वहन करने का भरोसा जताया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री बैज से बतौर सचिव  मेश्राम की पहली मुलाकात है। राजधानी रायपुर में आज सुबह भेंट के दौरान राजनांदगांव और कवर्धा जिले की सियासी स्थिति को लेकर भी बैज ने जानकारी ली। संभावना जताई जा रही है कि नियुक्त प्रदेश सचिवों को विधानसभावार प्रभार सौंपा जा सकता है। मेश्राम को कवर्धा के किसी एक विधानसभा का प्रभारी नियुक्ति किए जाने की चर्चा है। प्रारंभिक रूप से इस विषय पर पहले दौर की चर्चा भी हो गई है। इधर मेहुल मारू, निखिल द्विवेदी, क्रांति बंजारे, हिमानी वासनिक समेत अन्य नवनियुक्त सचिवों को भी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकले लग रही है।

बताया जाता है कि एक-दो नाम को छोडक़र ज्यादातर प्रदेश सचिव विधानसभा चुनाव लडऩे के दावेदारों में नहीं है। जमीनी स्तर पर कुछ सचिवों की अपने इलाके में अच्छी पकड़ है। संगठन ऐसे सचिवों को विधानसभा प्रभारी नियुक्त कर चुनाव में पार्टी को  जीत दिलाने के लिहाज से बेहतर मान रहा है। इस दौरान  बीजापुर जिला पंचायत के अध्यक्ष शंकर कोडियाम भी शामिल थे।


अन्य पोस्ट