राजनांदगांव

त्यौहारी सीजन पर आदतन बदमाशों की धरपकड़ शुरू
03-Sep-2023 1:08 PM
त्यौहारी सीजन पर आदतन बदमाशों की धरपकड़ शुरू

 7 के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 सितंबर। त्यौहारी सीजन पर उपद्रव मचाने की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने आदतन बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी है। अपराधों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने रिकार्ड में बदमाशशुदा और आदतन अपराध में शामिल लोगों पर कार्रवाई की है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए लगभग 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया। अदालत के आदेश के बाद जेल भी भेजा गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक भरत साहू 48 वर्ष निवासी बसंतपुर आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ अभियोग पत्र व इस्तगाशा विभिन्न न्यायालयों में प्रस्तुत किया गया है। आरोपी के कृत्यों को देखते हुए उसके खिलाफ धारा 110 के तहत कार्रवाई की गई। इसी प्रकार 7 असामाजिक तत्व प्रमोद ढीमर 25 वर्ष ढीमरपारा बसंतपुर, नीरज यादव 25 वर्ष निवासी शिवनगर बसंतपुर, लाकेश्वर दास वैष्णव 26 वर्ष निवासी शंकरपुर, दीनू मेश्राम 25 वर्ष, रवि बांसफोड, संजय सोनकर 24 वर्ष, आकाश मरकाम 19 वर्ष सभी निवासी लखोली जो मोहल्ले में लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करने पर आमादा हो गए थे। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151, 160, 116 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें  न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट