राजनांदगांव
अजीज स्कूल के छात्रों ने दिखाया स्पर्धा में दम
02-Sep-2023 2:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 2 सितंबर। अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा में इंटर हाउस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गत् दिनों किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं तथा 12वीं के बच्चों ने हिस्सा लिया। स्पर्धा में चारों हाउस तोपाज, रूबी, एमरलेड एवं सप्फैल ने बढ़-चढक़र भाग लिया। हर हाउस के लिए 4 राउंड थे। सभी हाउस में प्रथम तोपाज हाउस रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सचिन सिंह ठाकुर और मेंटर फरजाना अली ने बच्चों को प्रोत्साहित करते उनके प्रदर्शन की सराहना की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे