राजनांदगांव

सिंगिंग स्पर्धा में अजीज स्कूल ने लहराया परचम
02-Sep-2023 2:28 PM
सिंगिंग स्पर्धा में अजीज  स्कूल ने लहराया परचम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 सितंबर।
अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा ने कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते पहला स्थान प्राप्त किया। अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा के छात्रों की यह शानदार जीत कार्यकारी निदेशक तनाज अजीज और प्राचार्य सचिन ठाकुर के प्रेरणास्रोत से प्राप्त हुई।

तनाज अजीज के नेतृत्व में स्कूल ने बेहतर सिखाने के साथ-साथ छात्रों के संगीतीय रूचि को भी बढ़ावा देने का काम किया है। उन्होंने छात्रों की संगीत दिशा को निरंतर प्रोत्साहित किया। इस विजय के साथ-साथ अजीज पब्लिक स्कूल अपने छात्रों को एक साथ मिलकर काम करने का तरीका दिखा रहा है। 

 


अन्य पोस्ट