राजनांदगांव

जेल में रेप के आरोपी की तबीयत बिगड़ी
31-Aug-2023 12:22 PM
जेल में रेप के आरोपी की तबीयत बिगड़ी

नशे का आदी था, रायपुर भेजा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 31 अगस्त। राजनांदगांव जिला जेल में रेप के आरोपी एक विचाराधीन बंदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। रेप के आरोप में बंदी को 27 अगस्त को जेल में दाखिल किया गया था। जेल दाखिल होने के दो दिन के भीतर बाथरूम मे गिरकर वह अचेत अवस्था में पहुंच गया।  

मिली जानकारी के अनुसार बैगाटोला के रहने वाले खेमचंद मारकंडे की तबीयत एकाएक खराब हो गई। गंभीर हालत में उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेजा गया। सेहत में सुधार नही होने के कारण उसे रायपुर जेल के अस्पताल में भेजा गया। बताया जाता है कि जेल में कैदी के स्वास्थ्य खराब होने की खबर खुदकुशी करने की कोशिश से भी जोडक़र देखा जा रहा है। हालांकि जेल प्रबंधन ने आत्महत्या के प्रयास से साफ इंकार कर दिया है। 

जेल अधीक्षक अक्षय सिंह राजपूत ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि परिजनों ने विचाराधीन बंदी के अत्यधिक नशा करने के संबंध में जानकारी दी थी। बंदी नशीली गोलियां खाने का आदी है। इसलिए उसकी तबीयत खराब हो गई। इस बीच रायपुर में बंदी का उचित उपचार किया जा रहा है। जेल अधीक्षक का कहना है कि उसकी स्थिति बेहतर हो गई है। बंदी का एमआरआई टेस्ट भी कराया जाएगा। उधर बीमार बंदी पहले भी रेप के आरोप में 9 साल की सजा काट चुका है। जेल से बाहर निकलते ही उसने एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया। पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने आरोपी को युवती की शिकायत पर गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मनरेगा योजना के तहत आर्थिक लाभ दिलाने के नाम पर स्थानीय लॉज में रेप की घटना को अंजाम दिया था। मेडिकल जांच के बाद बंदी को अगले एक-दो दिन के भीतर राजनांदगांव जिला जेल वापस भेज दिया जाएगा।   


अन्य पोस्ट