राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री पर पुलिस सख्त
28-Aug-2023 3:35 PM
अवैध शराब बिक्री पर पुलिस सख्त

शराब कोचियों पर कर रही कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 अगस्त।
जिले के अलग-अलग थाना व चौकी क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों पर पुलिस सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में सुरगी पुलिस चौकी और डोंगरगढ़ पुलिस ने शराब कोचियों को पकडक़र कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को  चौकी सुरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुरगी में मिनी स्टेडियम के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम ध्रुव के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्रवाई कर आरोपी भोजू उर्फ  भोजलाल साहू 45 वर्ष निवासी ग्राम सुरगी को अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 21 पौवा देशी प्लेन शराब  एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 160 रुपए जब्त किया गया।

डोंगरगढ़ पुलिस ने पकड़े तीन कोचिया

इसी तरह डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव नेतृत्व में टीम तैयार कर लगातार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। 26 अगस्त को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बरमपुर,  ग्राम हरणसिघी, ग्राम पथराटोला में निवासी नवल कंवर द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर आरोपियों को अवैध रूप से शराब विक्रय करते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी नवल कंवर 45 साल निवासी बरमपुर, राजेन्द्र कुर्मी 36 साल निवासी हरणसिघी एवं इतवारी 35 साल साकिन पथराटोला के कब्जे 38 पॉव अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है।

 


अन्य पोस्ट