राजनांदगांव

सत्ता से बेदखल होना तय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। बिहार के भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने सूबे की कांग्रेस सरकार को देश के भ्रष्टतम सरकार करार देते कहा कि छत्तीसगढ़ में हो रहे घोटाले मुख्यमंत्री से लेकर अफसर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों में डूबी हुई है। मसलन कोयला, चावल, शराब और गोबर योजना को भ्रष्टाचार का जरिया बनाया गया है।
छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार के आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे रहने से त्रस्त है। नशाखोरी शीर्ष स्तर पर पहुंच गया है। ग्रामीण युवा गांजा, चरस और शराब के आगोश में डूबे हुए हैं। परिजन युवाओं को नशे में डूबते देखकर कांग्रेस सरकार को कोस रहे हैं। रविवार को एक सप्ताह के दौरे के बाद विधायक शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते कहा कि सडक़ों की हालत जर्जर है। मुख्य मार्ग को छोडक़र निचले स्तर की सडक़ें खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा कि गंगाजल लेकर शराबबंदी के वादे को यह सरकार भूल गई। शराब घोटाला सर्वविदित है। उन्होंने कहा कि यह हैरत करने वाली बात है कि मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासनिक स्तर के अधिकारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री का विकास का दावा करना कोरी बकवास है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। किसानों को बरगलाने का आरोप लगाते शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान सरकार के चाल-चरित्र को बखूबी समझ गए हैं। छत्तीसगढ़ में भाजपा सत्तासीन होगी। पत्रकारवार्ता में तरूण लहरवानी समेत अन्य लोग शामिल थे।