राजनांदगांव

डोंगरगांव-डोंगरगढ़ से दर्जनभर दावेदारों के नाम पैनल में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त। विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की टिकट को लेकर चल रही कसरत के बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के राजनांदगांव से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर एकमात्र नाम प्रस्तावित किया गया है। इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री का राजनांदगांव से चुनाव लडऩा तय माना जा रहा है। वहीं डोंगरगांव और डोंगरगढ़ की सीटों पर नामों का एक पैनल तैयार किया गया है। दोनों विधानसभा में दर्जनभर से ज्यादा दावेदार का नाम प्रदेश कार्यालय को भेजा जाएगा।
17 अगस्त को अविभाजित राजनंादगांव के खैरागढ़, खुज्जी और मोहला-मानपुर की सीट पर भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए। राजनांदगांव समेत डोंगरगांव और डोंगरगढ़ में प्रत्याशी चयन को लेकर आखिरी दौर पर बैठकों का सिलसिला चल रहा है। इसी कड़ी में जिला भाजपा कार्यालय में बतौर पर्यवेक्षक मोतीलाल साहू ने बैठक लेते कार्यकर्ताओं के मन को भांपने की कोशिश की।
जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह का नाम प्रस्तावित किया। उनके नाम को लेकर किसी भी तरह के विवाद की स्थिति नजर नहीं आई। यानी टिकट के पैनल में डॉ. सिंह का नाम अकेले पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा। पिछले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री 17 हजार वोट से जीते थे। हालांकि 2013 के नतीजों की तुलना में डॉ. सिंह ने 50 फीसदी वोट कम पाए। 2013 में डॉ. सिंह ने लगभग 36 हजार वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार अलका मुदलियार को पराजित किया था।इस बीच डोंगरगढ़ विधानसभा से उम्मीदवारों की लंबी फेहरिश्त है। जिसमें पूर्व विधायकद्वय विनोद खांडेकर, रामजी भारती, पवन मेश्राम, राजेश श्यामकर का नाम पैनल में शामिल किया गया है।
पूर्व विधायक खांडेकर और भारती को पार्टी ने टिकट नहीं दी थी। जबकि नए चेहरे में पवन मेश्राम रमन सरकार में अंत्याव्यवसायी निगम के सदस्य रहे हैं। उधर डोंगरगांव विधानसभा से दिनेश गांधी, कैलाश शर्मा, भरत वर्मा और दिनेश साहू का नाम सामने आया है। डोंगरगांव में पर्यवेक्षक राजेन्द्र शर्मा ने सभी नामों पर रायशुमारी की। इसी तरह डोंगरगढ़ में पर्यवेक्षक बनकर गए पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने भी नामों को लेकर मंथन किया है।