राजनांदगांव

कांग्रेस के दावेदारों से वन-टू-वन स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य हुए रूबरू
27-Aug-2023 12:53 PM
कांग्रेस के दावेदारों से वन-टू-वन स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य हुए रूबरू

 टिकट पर आखिरी दौर में मंथन, नांदगांव लोस के 8 सीट के विस दावेदार पहुंचे 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अगस्त।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की टिकट के लिए जोर आजमाईश आखिरी दौर में पहुंच गई है। रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्कीनिंग कमेटी के सदस्य व सांसद डॉ. एल हनुमंथैया ने दावेदारों से वन-टू-वन चर्चा की। प्रत्येक दावेदारों से अकेले में चर्चा करते उनके चुनाव लडऩे की ताकत को परखा। वहीं संगठन के प्रति उनके योगदान को आधार बनाकर भी उन्होंने दावेदारों का मन टटोला। 

एक दिनी प्रवास पर पहुंचे डॉ. हनुमंथैया ने स्थानीय सर्किट हाउस में राजनंादगांव लोकसभा के 8 विधानसभा  के दावेदारों से प्रत्यक्ष मुलाकात की। राजनंादगांव विधानसभा से उन्होंने बारी-बारी से एक-एक दावेदार से चर्चा की। स्कीनिंग कमेटी सदस्य के सामने दावेदारों ने खुद की काबिलियत को लेकर एक तरह से दमखम दिखाया। कांग्रेस से चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों से बंद कमरे में चर्चा करने के बाद एक सूची तैयार की जाएगी। स्कीनिंग कमेटी के सदस्य की ओर से सूची को कमेटी के चेयरमेन अजय माकन को सौंपा जाएगा। तत्पश्चात कांग्रेस की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा होगी। 

बताया जा रहा है कि 6 सितंबर से पहले कांग्रेस की पहली सूची जारी हो सकती है। लिहाजा स्कीनिंग कमेटी के सदस्य होने के नाते डॉ. हनुमंथैया तीन दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास के पहले दिन राजनांदगांव पहुंचे। स्थानीय सर्किट हाउस में सुबह से ही दावेदारों का मजमा लगा रहा। जिसमें प्रमुख रूप से जिला सहाकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, विधायक इंद्रशाह मंडावी, दलेश्वर साहू, कुलबीर छाबड़ा, आफताब आलम, श्रीकिशन खंडेलवाल, अंजुम अल्वी, महेन्द्र यादव, रमेश खंडेलवाल, निखिल द्विवेदी, रूबी गरचा, धनेश पटिला, मनीष गौतम, मन्ना यादव, सूर्यकांत जैन, शकील रिजवी, अंगेश्वर देशमुख, चुम्मन साहू, रवि साहू समेत अन्य लोगों ने भेंट की।  


अन्य पोस्ट