राजनांदगांव

राजनांदगांव, 26 अगस्त। सट्टा-पट्टी लिखकर अंकों में दांव खिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाईल, नगदी रकम और सट्टा-पट्टी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल प्रभारी के नेतृृत्व में थाना खैरागढ में जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 25 अगस्त को खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल द्वारा टीम गठित कर वार्ड नं. 04 राजफैमिली रूख्खड़ स्वामी मंदिर खैरागढ़ के पास अवैध रूप से सट्टा-पट्टी लिखकर अंको का दांव लगाकर लोगों को सट्टा नामक हार-जीत का खेल खेला रहा है।
सूचना पर थाना खैरागढ़ पुलिस एवं सायबर सेल टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर आरोपी नरहर देवसिंग (55 वर्ष) वार्ड नं. 04 राजफैमिली खैरागढ़ को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से सट्टा लिखने में प्रयुक्त मोबाईल 3 नग व नगदी कुल 11000 रुपए एवं 20000 रुपए का सट्टा-पट्टी जब्त किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सट्टा पट्टी एवं मोबाईल के माध्यम से सट्टा खिलाना स्वीकार करने पर आरोपी नरहर देवसिंह को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 6, 7 छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की अपराध क्र. 372/23 पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया।