राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त। पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में राजीव गांधी फैंस क्लब द्वारा गत् दिनों इंटर स्कूल गायन और डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें गायन प्रतियोगिता में अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा के छात्रों ने बाजी मारी। इस उपलब्धि के पीछे उनके प्रधानाचार्य सचिन सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन और छात्रों के प्रयास का महत्वपूर्ण योगदान है। इसके साथ ही उनके गायन प्रशिक्षक श्याम हजरा और तरूण गड़पाइले के मार्गदर्शन में छात्रों को उनकी स्वर और रियाज की क्षमता में सुधार करने में मदद की।
अजीज पब्लिक स्कूल के छात्रों ने आदर्श गायन के साथ ही नृत्य कला में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के लिए स्कूल निदेशक तानाज अजीज ने छात्रों को प्रेरित किया और उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने बताया कि कला का महत्व हमार ेसमाज में अत्यधिक है और यह प्रतियोगिता छात्रों को इस क्षेत्र में अद्वितीय रूप से उन्नति करने का अवसर प्रदान करती है। राजीव गांधी फैंस क्लब के सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया और इस दिशा में संघर्षशील छात्रों की सफलता की दिशा में उनके प्रयासों की प्रशंसा की ।