राजनांदगांव

एमपी की शराब तस्करी करते दो पकड़ाए
26-Aug-2023 4:01 PM
एमपी की शराब तस्करी  करते दो पकड़ाए

सूचना पर पुलिस ने आरटीओ बेरियर के पास पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त।
दीगर राज्य मध्यप्रदेश निर्मित शराब तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 300 बोतल अंग्रेजी शराब एवं वाहन  जुमला कीमती 17 लाख 28 हजार को जब्त किया है। 

पुलिस के अनुसार 24 अगस्त को  पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी निरीक्षक उमेश बघेल अपने स्टॉप के साथ जुर्म जरायम एवं ग्राम भ्रमण हेतु देहात रवाना हुआ था कि देवरी महाराष्ट्र की ओर से एक सफेद रंग के एक्सयूव्ही 500 कार में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब परिवहन करते ग्राम पाटेकोहरा की ओर रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर थाना बोरतलाब, थाना बागनदी एवं थाना छुरिया में नाकाबंदी पाईंट लगवाकर पाटेकोहरा आरटीओ बेरियर के पास ग्राम रामपुर जीई रोड में नाकाबंदी लगाकर कार्रवाई किया गया।

कार्रवाई के दौरान एक सफेद रंग की महिन्द्रा एक्सयुव्ही 500 आते दिखा, जिसे रोकने का ईशारा किया, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर रोककर कार में सवार दो व्यक्तियों को नाम-पता पूछने  पर चालक गोविन्द साहू (23 वर्ष) नारायणगढ़  चिचोला जिला राजनांदगांव एवं वाहन के बगल सीट पर बैठा व्यक्ति द्वारा अपना नाम कंवलजीत भाटिया  (38 वर्ष) एकता चौक डोंगरगढ़ का होना बताया।

वाहन को चेक करने पर वाहन के पीछे सीट एवं डिक्की में 10 कार्टून में अंग्रेजी शराब मप्र  राज्य निर्मित  कुल बोतल 120 नग,  5 कार्टून में व्हीस्की शराब मप्र राज्य निर्मित कुल बोतल  60 नग, 5 नग विमल पान मसाला लिखा हुआ सफेद रंग के थैला में गोवा स्प्रीट ऑफ स्मुथ अंग्रेजी शराब मप्र राज्य निर्मित  कुल बोतल 120 नग मिला। उक्त शराब को एवं एक सफेद रंग की वाहन को आरोपियों के संयुक्त कब्जे से जब्त कर आरोपियों का कृत्य धारा. 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गोविन्द साहू एवं कंवलजीत भाटिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड में भेजा गया।


अन्य पोस्ट