राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई
26-Aug-2023 3:32 PM
अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 अगस्त। कोतवाली, सुरगी चौकी, लालबाग पुलिस, छुरिया और बसंतपुर पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर  नजर बनाए हुए कार्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी  निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में असामाजिक तत्वों एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत 25 अगस्त को  मुखबीर की सूचना पर घटनास्थल पुराना गंज चौक बालाजी होटल के पास राजनांदगांव आम स्थान में रेड कार्रवाई कर आरोपी कृष्णा रजक 26 वर्ष साकिन कैलाश नगर क्वॉटर नं. 30 राजनांदगांव के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।

सुरगी क्षेत्र में 19 पौवा जब्त

इसी तरह 25 अगस्त को  चौकी  सुरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटराभाटा मोड में बूचीभरदा मोड़ के पास अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम ध्रुव के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्रवाई कर आरोपी युवराज साहू 31 वर्ष निवासी ग्राम सुरगी को अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 19 पौवा देशी प्लेन शराब  एवं शराब बिक्री का नगदी रकम 160 रुपए जब्त किया गया।

लालबाग पुलिस ने जब्त किया 22 पौवा

वहीं लालाग थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 25 अगस्त को मुखबीर की सूचना पर ग्राम पेंड्री ट्रांसपोर्ट नगर चौक में आरोपी दिनेश सिन्हा 26 साल साकिन हमालपारा राजनांदगांव को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखना  पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 22 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 130 रुपए जब्त किया गया। 

छुरिया पुलिस ने पकड़ा 19 पौवा

इधर छुरिया थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा द्वारा 25 अगस्त को टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु मुखबीर सुचना पर रेड कार्रवाई करते ग्राम खूंटा छुरिया यात्री प्रतीक्षालय के पास साधन का इंतजार कर रहे आरोपी ताम्रज कुमार यादव  33 साल निवासी ग्राम रंगीटोला  के कब्जे से 19 पौवा देशी प्लेन शराब मिला।

 उक्त शराब को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 259, 2023 धारा 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

बसंतपुर पुलिस ने पकड़ा 70 पौवा

इधर 25 अगस्त को मोहारा बायपास ओवरब्रिज के नीचे एवं पनेका मोड़ के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित कर  मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी अमित चौहान उर्फ रिंकू 22 साल निवासी शिवनगर के पास से 20 पौवा देशी प्लेन शराब  एवं शराब बिक्री रकम 200 रुपए तथा आरोपी मोहित उइके 47 साल निवासी पनेका के पास से 50 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त कर आरोपीगणों के विरूध्द पृथक-पृथक आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट