राजनांदगांव

कांग्रेस में टिकट को लेकर खींचतान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त। विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक कांग्रेस के दावेदारों से आवेदन लेने की प्रक्रिया खत्म हो गई है। ब्लॉक के बाद जिला संगठन को भी दावेदारों ने चुनाव लडऩे की अर्जी दी है। जिला स्तर से 5-5 दावेदारों की विधानसभावार एक सूची पीसीसी भेज दी गई है। दावेदारों को लेकर सभी ब्लॉकों में संगठन की बैठक चली। जिसमें दावेदारों की सूची को अंतिम रूप देते हुए 5-5 सूचीबद्ध किया गया है। बंद लिफाफे को प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दिया गया है।
राजनांदगांव समेत डोंगरगढ़, खुज्जी, डोंगरगांव के अलावा नवगठित जिले मोहला-मानपुर और खैरागढ़ से चुनाव लडऩे दावेदारों में होड़ रही है। बैठक में सभी आवेदनों को एकत्र कर मजबूत और काबिल दावेदारों के नाम की छंटनी की गई है। ब्लॉक अध्यक्षों ने गोपनीय स्तर पर सूची तैयार की है। ब्लॉकों में बनी सूची जिला संगठन के माध्यम से पीसीसी को भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है। टिकट के लिए दावेदारों के बीच शक्ति प्रदर्शन भी हुआ। टिकट के उम्मीदवारों ने प्रदेश प्रभारी सैलजा के समक्ष जमकर अपनी ताकत दिखाई।
प्रभारी ने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के आठो विधानसभा की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को लेकर आला नेताओं संग बैठक की। एक ही दावेदार ने अलग-अलग ब्लॉकों में आवेदन जमा किए हैं। जिसके चलते आवेदन की छंटनी करने में परेशानी हुई। बताया जा रहा है कि सितंबर के पहले सप्ताह में कांग्रेस की एक पहली सूची जारी हो सकती है। ऐसे में आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों की धडक़ने तेज हो गई है। सत्तारूढ़ दल होने के कारण कांग्रेस से चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों की खासी तादाद है। भाजपा को भी कांग्रेस की पहली सूची का बेसब्री से इंतजार है। भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। ऐसी सूरत में कांग्रेस पर जल्द ही सूची जारी करने का दबाव है।