राजनांदगांव

आईबी ग्रुप ने तिलोई, अमेठी उत्तरप्रदेश में किया नए पोल्ट्री फीड प्लांट एवं हैचरी का शुभारंभ
26-Aug-2023 12:18 PM
आईबी ग्रुप ने तिलोई, अमेठी उत्तरप्रदेश में किया नए पोल्ट्री फीड प्लांट एवं हैचरी का शुभारंभ

राजनांदगांव, 26 अगस्त। 160 करोड़ के निवेश से 600 आईपीडी की उत्पादन क्षमता और 3 लाख ब्रॉयलर चिक्स (सप्ताहिक) के साथ आईबी ग्रुप नॉर्थ रीजन की पोल्ट्री डिमांड को पूरी करेगा। आईबी ग्रुप ने आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश के सपने को साकार करने के क्रम में एबिस एक्सपोटर््स (इंडिया) प्रा. लि. द्वारा 25 अगस्त को  अमेठी के नवखेड़ा ग्राम में अत्याधुनिक तकनीकों से लैस पोल्ट्री फीड प्लांट का भव्य उद्घाटन किया।  

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती स्मृति ईरानी सांसद अमेठी, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मंत्री भारत सरकार, मयंकेश्वर शरण सिंह  विधायक तिलोई राज्य मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं शिक्षा उत्तरप्रदेश शासन, बहादुर अली संस्थापक एवं प्रबंध निर्देशक आईबी ग्रुप एवं जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थिति थे। आईबी ग्रुप  के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक बहादुर अली एवं संस्थापक एवं चेयरमेन सुल्तान अली ने प्लांट की स्थापना इस सोच के साथ की है कि राज्य विकसित उत्तरप्रदेश, आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश बने और निकट क्षेत्र के उद्यमियों के लिए एक उदाहरण के तौर पर उभरे।

अमेठी जिले में स्थापित किए गए  इस अत्याधुनिक पोल्ट्री फीड प्लांट एवं हैचरी से क्षेत्र एवं निवासियों को लाभ होगा। जैसे प्लांट के सुचारू संचालन के लिए सभी सहायक उद्योग बनाए जाएंगे, उद्यमी बनाए जाएंगे जिससे रोजगार सृजन होगा।  आईबी ग्रुप  द्वारा 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्ति तथा आर्थिक उत्थान, आईबी ग्रुप द्वारा 2,500 से अधिक लोगों के लिए अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होगा,  उत्तरप्रदेश के मक्का, सोया, बाजरा व धान किसानों को लाभ मिलेगा, भविष्य में इस प्लान्ट में पशु आहार एवं मत्स्य आहार भी शुरू करने की योजना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में अमेठी जिले के विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि आईबी ग्रुप ने बहुत ही कम समय में इस इकाई का निर्माण कार्य संपन्न कर प्लांट तैयार कर लिया।

उत्तरप्रदेश में उद्यमियों के बीच यह इकाई एक उदाहरण प्रस्तुत करेगी। नए प्लांट की उद्घाटन समारोह में बात करते हुए कंपनी के एमडी बहादुर अली ने कहा कि आईबी ग्रुप  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच जमीनी स्तर से विकास को प्राथमिकता के साथ जुड़ा है। मोदी सरकार ने भारतीय पोल्ट्री को आगे बढ़ाने के 2006 से 2022 तक आईबी ग्रुप की सोच को पूर्ण सहयोग दिया है। इस सोच के तहत आईबी ग्रुप को यूपी का सबसे बड़ा पोल्ट्री फीड प्लांट और हैचरी इकाई स्थापित करने का सौभाग्य मिला है। इससे स्थानीय रोजगार पैदा करने की अपार संभावनाएं हैं। साथ ही इस क्षेत्र के मक्का और सोया उत्पादक किसानों को भी लाभ होगा। आज यहां के होनहार युवा किसानों से बातचीत के बाद यूपी में पोल्ट्री उद्योग के विकास में मेरा विश्वास कई गुना बढ़ गया है। आईबी ग्रुप उत्तरप्रदेश में युवा और नए पोल्ट्री किसानों को व्यावसायिक अवसर और प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने प्रतिबद्ध है। जिससे उनकी आजीविका में सुधार होगा और उत्तरप्रदेश को क्षेत्र में एक विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाया जा सकेगा।

कार्यक्रम में  केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी  केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मन्त्री भारत सरकार ने आईबी ग्रुप के एमडी तथा समस्त आईबी ग्रुप को शुभकामनाएं देते कहा कि  देश की जीडीपी बढ़ाने हेतु पोल्ट्री उद्योग को सबल बनाना नितान्त आवश्यक है। मैं बहादुर अली का आभार व्यक्त करती हूं कि आईबी ग्रुप जैसी बड़ी पोल्ट्री कंपनी ने छत्तीसगढ़ जैसे दूर राज्य में व्यवसाय करते हुए भी उत्तरप्रदेश के अमेठी क्षेत्र को व्यवसाय के लिए चुना है। आप जिस परिवर्तन की सोच के साथ यहां आए हैं  और क्षेत्र के लोगों को रोजगार के जो अवसर प्रदान किए हैं। इसके लिए मैं आपका हृदय से धन्यवाद करती हूँ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशेष अतिथि के साथ सुश्री शान्या छाबरा सीडीओ लखनऊ, राजेश अग्रहरि अध्यक्ष जिला पंचायत, राजीव पाठक जीएम डीआईसी,, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट