राजनांदगांव

बंद पेट्रोल पंप छुपाकर रखी थी लाश
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त। घुमका पुलिस ने एक लापता युवक का शव जब्त कर जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने खोजबीन के बाद एक बंद पड़े पेट्रोल पंप से शव को बरामद किया। हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने वारदात के 6 दिन के भीतर आरोपियों को ढूंढ निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक घुमका क्षेत्र के टूरीपार के रहने वाले अशोक वर्मा के परिजनों ने 20 अगस्त को थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सरगर्मी से मामले की जांच करते संबंधितों से पूछताछ शुरू की। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि बरबसपुर के रहने वाले रूपधर गोस्वामी और मुड़पार के रेखालाल वर्मा के साथ मृतक को एक साथ आखिरी बार देखा गया था। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया। पूछताछ के दौरान दोनों अलग-अलग बयान कर पुलिस को गुमराह कर रहे थे। आखिरकार कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि रूपधर गोस्वामी की पत्नी के सोने के झुमके को मृतक ने राजनांदगांव में गिरवी रख दिया था।
19 अगस्त को झुमका दिलाने के नाम पर मृतक अशोक वर्मा दोनों साथी के साथ राजनांदगांव आया, लेकिन पैसा नहीं होने के कारण झुमका मृतक छुड़ा नहीं पाया। इस बीच तीनों शराब पीने के लिए मोहारा स्थित सरकारी शराब दुकान में पहुंचे। शराब पीने के बाद तीनों कलडबरी के जंगल में पहुंचे। मृतक को ठिकाना लगाने के लिए आरोपियों ने पहले से ही योजना बना ली थी और शराब पीने के दौरान आरोपी रूपधर ने पत्थर से मृतक पर ताबड़तोड़ हमला किया। मौके पर ही मृतक की मौत हो गई। जंगल में अंधेरा होने के कारण दोनों शव को छोड़कर घर चले गए, भोजन कर दोनों दोबारा पहुंचे और लाश को कलडबरी स्थित एक बंद पड़े पेट्रोल पंप के चेम्बर के नीचे दबा दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया। एक सोने के झुमका के नाम पर आरोपियों ने अपने साथी की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी। दोनों आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।