राजनांदगांव

राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट जांच शिविर में जिले के स्काउट ने की प्रतिभागिता
25-Aug-2023 4:27 PM
राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट जांच शिविर में जिले के स्काउट ने की प्रतिभागिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट जॉच शिविर 2023 का आयोजन 17 से 21 अगस्त तक राज्य प्रशिक्षण केन्द्र झांकी अभनपुर रायपुर में आयोजित किया गया। 

इस दौरान राज्य मुख्य आयुक्त छत्तीसगढ़ एवं संसदीय सचिव, विधायक महासमुंद विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट सीएल चंद्राकर उपस्थित थे। राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार स्काउट जॉच शिविर 2023 में जिला राजनांदगांव के विकासखंड राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया की शालाओं डोंगरगढ़ विकासखण्ड से स्वामी आत्मानंद डोंगरगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाटोला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अण्डी, शासकीय हाई स्कूल सेन्दरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसरा, राजनांदगांव विकासखंड से शासकीय हाई स्कूल, हरडुवा, शासकीय हाई स्कूल मासुल, वेसलियन हिंदी माध्यम, डोंगरगांव विकासखण्ड से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला खुज्जी, शासकीय हाई स्कूल खुर्शीपार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तिलईवार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धौराभाठा, विकासखंड छुरिया से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बखरूटोला शालाओं के कुल 60 स्काउट ने रामलाल चंद्रवंशी, शासकीय हाई स्कूल बरनाराकला, डोंगरगढ़, सहसचिव भारत स्काउट गाइड विकासखण्ड डोंगरगढ़, चन्द्रमणी जाँगई, स्वामी आत्मानंद डोंगरगढ़, एनके धमगेश्वर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नवागांव, डोंगरगांव साथ शामिल हुए। 

इस अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त अब्दुल रफीक खान, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट राजेश कुमार सिंह, जिला आयुक्त गाइड सुनीता चौधरी, जिला मुख्यालय आयुक्त गाइड, नोडल स्काउट गाइड उषा चटर्जी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट मयूख श्रीवास्तव, जिला संगठन आयुक्त गाइड जयंत्री टेकाम, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट विनोद हथेल, जिला सह सचिव विजय टेमभुरकर, जिला सचिव देवेंन्द्र अम्बादे उपस्थित थे। विकासखंड सचिव रमेश दास साहू राजनांदगांव, लेखराम वर्मा डोंगरगढ़, टोमन पटेल डोंगरगांव, डेहर साहू छुरिया का विशेष सहयोग रहा।
 


अन्य पोस्ट