राजनांदगांव

बीमा पोर्टल खुलवाने की मांग
25-Aug-2023 4:26 PM
बीमा पोर्टल खुलवाने की मांग

 कलेक्टर को लालूटोला के किसानों ने सौंपा ज्ञापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 अगस्त।
छुरिया तहसील के ग्राम लालूटोला के किसानों ने प.ह.नं. 14 का बीमा पोर्टल खुलवाने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

ग्राम पंचायत लालूटोला तहसील छुरिया प.ह.नं. 14 के किसानों ने ज्ञापन सौंपते कहा कि खरीफ 2023 का ग्राम लालूटोला प.ह.नं. 14 का बीमा पोर्टल नहीं खुल रहा है। जिससे हम कृषकगण धान का बीमा नहीं करा पा रहे हैं। किसानों के खाते से राशि कट रहा है, लेकिन बीमा पोर्टल नहीं खुलने के कारण बीमा नहीं हो रहा है। 

किसानों ने कलेक्टर से ग्राम लालूटोला प.ह.नं. 14  तहसील छुरिया का बीमा पोर्टल अतिशीघ्र खुलवाने की मांग की अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान केदारराम यादव, संतोष कुमार, गिरधारी, लालचंद समेत अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट