राजनांदगांव

महामंत्री राजीव कुरिया ने विस उम्मीदवारी के लिए आवेदन जमा किया
22-Aug-2023 3:31 PM
महामंत्री राजीव कुरिया ने विस उम्मीदवारी के लिए आवेदन जमा किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 अगस्त।
विधानसभा दावेदारी के परिपेक्ष्य में महामंत्री राजीव कुरिया कोस ने कांग्रेस भवन पहुँचकर अपना आवेदन जमा किया।

आवेदन जमा करने पर उनके मित्रों, शुभचिंतकों, सामाजिक बंधुओं में हर्ष व्याप्त ज्ञात हो कि राजीव कुरिया कोस छात्र राजनीति से उनका कांग्रेस प्रवेश हुआ है वे 2 बार विधि महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष एनएसयूआई, नेशनल स्टुटेन्ट यूनयिन ऑफ इण्डिया के 4 साल तक जिला अध्यक्ष रहे।

वर्तमान में वे समाजिक रूप से कई पदों पर रहते हुए समाज की सेवा निरंतर कर रहे है। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हृदय आसिफ अली, सूर्यकांत जैन एवं कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी फिरोज अंसारी खम्भन देवांगन उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट