राजनांदगांव
पाटन विस में हार का स्वाद चखने को तैयार रहें बघेल-मधुसूदन
21-Aug-2023 4:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरूद्ध भाजपा से दुर्ग सांसद विजय बघेल को चुनावी रण में उतारे जाने के कदम पर तंज कसने वाले मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने इसे कांग्रेसी नेताओं का बड़बोलापन करार दिया है ।
उन्होंने कहा है कि यही बिगडे बोल कांग्रेस पार्टी को आगामी विधानसभा निर्वाचन में करारी शिकस्त दिलाएंगे। मंत्री अमरजीत भगत द्वारा दिए गए इस बेतुके बयान पर कि पाटन में सांड के सामने भाजपा ने बछड़ा छोड़ दिया है, पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन ने कांग्रेसी नेताओं को आडे हाथों लेते कहा कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा दिया गया बयान स्वस्थ्य लोकतांत्रिक प्रतिस्पर्धा की मर्यादा के विपरीत है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे