राजनांदगांव
भाजपा ने की मतदाता सूची में नाम जोडऩे व विलोपित करने की तिथि बढ़ाने की मांग
21-Aug-2023 3:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 21 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश पटेल ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाता सूची में नए नाम जोडऩे तथा गलत नाम को विलोपित करने के कार्य पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसलिए नए नाम जोडऩे तथा गलत नाम विलोपित करने का समय 31 अगस्त के बाद 15 दिन और बढ़ाया जाए।
श्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नाम जोडऩे के लिए तय किए गए बूथ लेवल ऑफिसर कई स्थानों पर हड़ताल पर हैं तथा कई कर्मचारी यूनियन अभी सरकार के विरुद्ध हड़ताल पर बैठे हैं और तो और ऑनलाइन प्रक्रिया में भी सर्वर डाउन होने के कारण काम नहीं हो पा रहा है। श्री पटेल ने कहा कि भाजपा के सभी पदाधिकारी 21 से 31 अगस्त तक नाम जुड़वाने तथा गलत नाम विलोपित कराने के लिए जनजागरण अभियान भी चलाएंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे