राजनांदगांव

शराब कोचिया से 32 पौवा जब्त
19-Aug-2023 4:14 PM
शराब कोचिया से 32 पौवा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक शराब कोचिया को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस ने पांगरी बस यात्री प्रतिक्षालय के पास गिरफ्तार कर कार्रवाई की। 

पुलिस ने कोचिया के पास से 32 पौवा देशी प्लेन शराब और एक मोटर साइकिल जब्त किया। 
आरोपी के विरूद्ध  आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ़ चौकी अर्जुन कुर्रे के  मार्गदर्शन व थाना अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं स्टाफ  द्वारा 18 अगस्त को आरोपी दुर्जन श्रीवास्तव  32 वर्ष निवासी तुमड़ीकसा को पांगरी में धर दबोचा।  सफेद  रंग की बोरी में 32 पाव अवैध  रूप से बिक्री करने ले जा रहा था,  जिसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

 


अन्य पोस्ट