राजनांदगांव

एमएमसी कलेक्टर ने फहराया तिरंगा
16-Aug-2023 4:08 PM
एमएमसी कलेक्टर  ने फहराया तिरंगा

राजनांदगांव, 16 अगस्त। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन ने स्वतंत्रता दिवस पर्व पर मंगलवार को कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर जयवर्धन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। 

उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने और गंभीरतापूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि जनसामान्य अपनी एक अपेक्षा और उम्मीद के साथ उपस्थित होते हैं। हमारा दायित्व है कि हम उनकी समस्या का निदान कर उन्हें लाभान्वित करें। 
कलेक्टर ने कहा की आगामी समय से और बेहत्तर कार्य करते हुए जिले का नाम रोशन करें। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दीप्ति गौते, अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. हेमेंद्र भूआर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हेमंत ठाकुर, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट