राजनांदगांव

प्रभावित किसानों को अब तक नहीं मिला मुआवजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अगस्त। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आलीवारा में पूर्ववर्ती रमन सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत टाटा पावर प्लांट कंपनी द्वारा किसानों की जमीन पर टावर निर्माण कराने के आज 6 माह बीत जाने के बाद भी किसानों को छला जा रहा है।
किसानों द्वारा लगातार मुआवजा राशि मांगने के बाद भी उन्हें मुआवजे के लिए गुमराह किया जा रहा है। इसके साथ ही टावर निर्माण से हुए फसल नुकसान का भी मुआवजा राशि किसानों को नहीं दिया जा रहा है । बीते शनिवार आक्रोशित किसानों ने गांव में ही रेलवे क्रॉसिंग के पास टावर निर्माण के लिए पहुंचे कंपनी के कर्मचारियों को टावर निर्माण करने से रोक दिया और मुआवजे की मांग को लेकर अडे रहे। उक्त मामले की जानकारी किसानों द्वारा दिए जाने के बाद कांग्रेसी नेता व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने मौके का मुआयना किया और किसानों के समर्थन में अपनी बात रखी।
जानकारी मिलने पर महेंद्र यादव तत्काल मौके का निरीक्षण पर पहुंचे, जहां उन्हें किसानों ने अपनी पीड़ा बताई कि किस तरह लगातार कंपनी द्वारा हमें गुमराह किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि जब तक राशि किसानों को नहीं मिल जाता, तब तक रेल्वे क्रॉसिंग के पास टावर निर्माण काम रोकने का काम जारी रहेगा।
इस दौरान महेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है और पूरे पंद्रह साल इसी तरह किसानों को ठग कर उन्होंने राज किया है, लेकिन अब कांग्रेस सरकार में किसानों को उनका हक मिलकर रहेगा। महेंद्र यादव ने कहा कि जब तक कंपनी किसानों को मुआवजा नहीं देगी, तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा।
इस दौरान प्रभावित किसान शिव वर्मा, अश्वनी वर्मा, ओमराय वर्मा, अमरलाल निषाद, नेमूचंद वर्मा, रोहित, गुमान, शत्रुघन, पूसालाल, इतवारी, टूमलाल, उत्तम, बुधारू, देवा वर्मा, रामअवतार, हेमंत वर्मा, बेलाराम, बहुरलाल, धनीराम वर्मा, दुकालू साहू, ओमकार , रवि, टुन्नी वर्मा, धनेंद्र वर्मा, शंकर ठाकुर, श्यामबाई वर्मा, सुखीराम वर्मा, नानूक साहू, गंगा साहू, खेमचंद, संदीप राजपूत, सुखबती, विष्णु वर्मा, अजय सिंह राजपूत, जगनू, खेमचंद, छबील, चोहल, पुरुषोत्तम, मनहरण, केजू, नितेश, शीशपाल एवं नारद सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।