राजनांदगांव

डोंगरगांव नपं के 43 और छुरिया नपं के 9 प्रकरण शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अगस्त। कलेक्टर डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण संशोधन अधिनियम 2022 के प्रावधानों के अंतर्गत अनाधिकृत निर्मित आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों के नियमितिकरण हेतु राजस्व, नगर निगम एवं नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने अनुमति के अतिरिक्त तथा बिना अनुमति के अवैध निर्माण प्रकरणों में 52 प्रकरणों को वैध किया। जिनमें डोंगरगांव नगर पंचायत के 43 प्रकरण तथा छुरिया नगर पंचायत के 9 प्रकरण शामिल है।
डोंगरगांव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गुलाबचंद सोनकर, भगवती साहू, गुमान सिंह कोलियारे, उडकुडी शेण्डे, मल्लिका खोब्रागढ़े, दीनूलाल साहू, वेदराम भंडारी, विजय कुमार खोब्रागढ़े, जसवंता रामटेके, कुशल कुमार गोंड, अख्तर खान, नीलिमा नेताम, शबाना बेगम, लता सिन्हा, टुम्मन लाल, सुरेन्द्र कुमार उन्दिरवाडे, रजनी ठाकुर, ललित कुमार देवांगन, चन्द्रपाल सिंह, यामिनी रावटे, महावीर उइके, चंचल वैष्णव, कुसुमलता साहू, पुनीतराम श्रीवास, लतेल राम साहू, रूखमणी बाई, अर्जुन लाल साहू, बिसराम पिंकेश्वर, आशा मोटघरे, निर्मला ठाकुर, शारदा प्रसाद भुआर्य, लक्ष्मीबाई साहू, रोशनी सलामे, अन्नु कोर्राम, भीष्मशरण सिंह, खेमनारायण ठाकुर, जितेन्द्र कुमार मोटघरे, दिनेश कुमार मेश्राम, उमा सिंह, गिरधर लाल देवांगन, अम्बिका कोसमा, जागेश्वरी को अनाधिकृत निर्मित आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों के नियमितिकरण के लिए अनुमति प्रदान की गई।
इसी तरह नगर पंचायत छुरिया क्षेत्र अंतर्गत सुदामा साहू, भागवत साहू, कमाल मोहम्मद, ललित मेश्राम, ईसराईल मिया, परमेश्वर साहू, कुशल कुंभकार, सुन्हेर लाल कुंभकार, सतवंत सिंह भाटिया को अनाधिकृत निर्मित आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों के नियमितिकरण के लिए अनुमति प्रदान की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अरूण वर्मा, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश सूर्यभान सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।