राजनांदगांव

कलेक्टर ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
12-Aug-2023 4:07 PM
कलेक्टर ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर  एस जयवर्धन ने बुधवार को कलेक्टोरेट से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत प्रचार रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ तीनों विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में पहुंचकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी से अवगत कराएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ फसलों के लिये बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त  नियत की गई है। 

कलेक्टर जयवर्धन द्वारा सभी पात्र किसानों से फसल बीमा का लाभ लेने के लिए अपील की गई है। कार्यालय उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के लिए खरीफ  मौसम में धान सिंचित व असिंचित, मक्का, उड़द और मूंगफली फसल को अधिसूचित किया गया है। धान एवं मक्का फसल के लिये ग्राम को इकाई क्षेत्र लिया गया है तथा उड़द और मूंगफली फसल के राजस्वनिरीक्षक मण्डल क्षेत्र को इकाई माना गया है। प्रधानमंत्री फसलबीमा योजना का लाभ ऋणी, अऋणी, भूधारक किसान, बटाईदार व वनपट्टाधारी किसान ले सकते है। इस वर्ष नवगठित जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में फसल बीमा के लिए बीमा कम्पनी बजाज जनरल इन्शोरेंस कम्पनी लिमिटेड को अनुबंध किया गया है। खरीफ  फसल के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक है।


अन्य पोस्ट