राजनांदगांव

किसान ने संसदीय सचिव के समक्ष रखी कृषि ऋण बढ़ाने की मांग
10-Aug-2023 3:30 PM
किसान ने संसदीय सचिव के समक्ष रखी कृषि ऋण बढ़ाने की मांग

मंडावी की पहल पर तत्काल मिली स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 अगस्त।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर बुधवार को विभिन्न योजनाओं से अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिला कार्यालय मोहला के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मानपुर ब्लॉक के ग्राम नेडग़ांव के किसान महंगूराम गोड़ को कृषि ऋण के तहत 15 हजार रुपए का चेक वितरित किया गया। 

किसान महंगूराम ने विधायक के समक्ष अपनी पीड़ा रखते कहा कि 15 हजार रुपए खेती किसानी के लिए कम पड़ेगा। संसदीय सचिव मंडावी एवं कलेक्टर एस. जयवर्धन ने किसान की पीड़ा को मर्म स्पर्श करते 15 हजार की राशि को बढ़ाकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते 30 हजार किए जाने हेतु सहकारिता विभाग को निर्देशित किया। सहकारिता विभाग द्वारा शीघ्रतापूर्वक कार्रवाई करते किसान के लिए 30 हजार रुपए की ऋण स्वीकृति का चेक प्रेषित किया।  संसदीय सचिव मंडावी ने संबंधित किसान महंगू राम को मानपुर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में उक्त ऋण स्वीकृति का चेक संबंधित किसान को प्रदाय किया। 

किसान ने प्रसन्नता जाहिर करते कहा कि शासन प्रशासन की संवेदनशीलता से उन्हें बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि 15 हजार से बढ़ाकर 30 हजार ऋण स्वीकृति किए जाने से उन्हें खेती किसानी के काम को अब करने में आसानी होगी।
 


अन्य पोस्ट