राजनांदगांव

एससीव्हीटी परीक्षा 16 से
10-Aug-2023 3:27 PM
एससीव्हीटी परीक्षा 16 से

राजनांदगांव, 10 अगस्त।  संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य व्यावसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) 16 से 24 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव ने एससीव्हीटी पाठ्यक्रम अंतर्गत प्रवेशित, पात्र नियमित एवं भूतपूर्व परीक्षार्थी जिनका प्रसास शेष है, उन्हें संस्था में उपस्थित होकर अविलम्ब परीक्षा फार्म जमा करने कहा है।


अन्य पोस्ट