राजनांदगांव

शराब तस्करी, 104 पौवा के साथ एक आरोपी पकड़ाया
07-Aug-2023 3:36 PM
शराब तस्करी, 104 पौवा के साथ एक आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त।
अधिक मात्रा में शराब का परिवहन करने के मामले में केसीजी पुलिस ने अभियान चलाकर आरोपी को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के पास से 104 पौवा देशी प्लेन शराब और मोटर साइकिल जब्त की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को 5 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बेमेतरा सीमा तरफ से ग्राम सुराडबरी होते एक व्यक्ति  अवैध शराब बिक्री के लिए काफी मात्रा में मोटर साइकिल में शराब परिवहन करते ले जा रहा है। सूचना पर निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान के नेतृत्व में थाना छुईखदान से टीम बनाकर ग्राम सुराडबरी एवं कोटरा के बीच आम रोड में घेराबंदी कर आरोपी तिरथ तिवारी को अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे में 104 पौवा देशी प्लेन शराब मिला। 

आरोपी तिरथ तिवारी के कब्जे से  104 पौवा देशी प्लेन शराब एवं एक मोटर साइकिल जब्त किया गया है। आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 203/2023 धारा 34(2) छग  आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी तिरथ तिवारी 23 वर्ष निवासी बाजार अतरिया  को 5 अगस्त को  विधिवत गिरफतार किया गया है, जिसे 6 अगस्त को माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट