राजनांदगांव

लाभार्थी सम्मेलन में मेश्राम ने योजनाओं की दी जानकारी
07-Aug-2023 3:34 PM
लाभार्थी सम्मेलन में मेश्राम ने योजनाओं की दी जानकारी

डोंगरगढ़ में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त।
डोंगरगढ़ के कांडरापारा स्थित सुफल भगत धर्मशाला में 6 अगस्त को लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन में पूर्व बस्तर संभाग प्रभारी व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा एवं वर्तमान में मोहला-मानपुर-चौकी जिले के प्रभारी पवन मेश्राम ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उसका लाभ दिलाने का आह्वान किया। सम्मेलन में उपस्थितजनों ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई), जन-धन से जन सुरक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), अटल पेंशन योजना (एपीवाई), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंंड अप इंडिया योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। 

सम्मेलन में श्री मेश्राम के अलावा अन्य उपस्थितजनों ने प्रदेश के रमन सिंह सरकार के 15 साल के कार्यकाल की योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही प्रदेश की जनता को रमन सिंह सरकार के दौरान मिले योजनाओं से अवगत कराते कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की सरकार बनाकर कमल खिलाना है।

सम्मेलन में विधानसभा संयोजक हरविंदर सिंह मंगे, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप बाग, अध्यक्ष अमित जैन, महेंद्र अग्रवाल, तुलसी मिश्रा, महामंत्री संतोष राव, बूथ अध्यक्ष शिवा यादव, मुकुंद कंडरा, सुमित ताम्रकार सहित सभी प्रमुख कार्यकत्र्ता वार्ड के लगभग 100 लोगों की उपस्थिति रही। इसके अलावा केंद्र सरकार से लाभ लिए लाभार्थी विजय भगत, संजय दत्ता, धुनस कांडरा, अरुण निर्मलकर, उत्तम कुमार कंडारा, ललिताबाई यादव, आशा यादव, सुगनतीन निषाद, शरद कुर्रे, श्यामलाल कंडारा, पिंकी, ममता देवांगन, रजु, ललित, फिरंगी यादव, जीजाबाई, प्रकाश यादव, नीतू कडरा, शांति, प्रीतमाबाई, ललितबाई, फगुवा कडरा, संपत निषाद, सुखियारी निषाद, देवचंद निषाद, रामअवतार यादव, ठगियाबाई निषाद, अगरबत्तीबाई कंडरा, राधाबाई, अनीताबाई अड़ामे शामिल थे।


अन्य पोस्ट