राजनांदगांव

राहुल को मिली राहत, यह निर्णय मोहब्बत की जीत - कुलबीर
05-Aug-2023 3:29 PM
राहुल को मिली राहत, यह निर्णय मोहब्बत की जीत - कुलबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत अभा कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर सर्वोच्च न्यायालय की रोक लगाने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मानव मंदिर चौक पर पटाखे फोडक़र मिठाईयां बांटी व जीत का जश्न मनाया। शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चद्रवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले में देश के सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) द्वारा मिली राहत से देश व प्रदेश के कांग्रेसजनों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक स्थित कांग्रेस भवन से जुलूस निकालकर मानव मंदिर चौक पहुंंची, जहां पर कांग्रेसजनों द्वारा पटाखे फोडक़र सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत कर राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी के जिंदाबाद के नारों के साथ मिठाई वितरण कर खुशियां मनाई।

इस दौरान शहर अध्यक्ष छाबड़ा ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, नफरत की बाजार में मोहब्बत की जीत हुई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की दो साल सजा पर रोक लगाने पर कांग्रेसजनों में खुशियां मनाई।


अन्य पोस्ट