राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अंत्यावसायी सहकारी वित्त विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला ने राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते कहा कि सत्य और न्याय की जीत हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को निम्न न्यायालय की सजा के निलंबन की याचिका पर सुनवाई करते सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को बड़ी राहत देते सजा पर रोक लगा दी है।
श्री पाटिला ने कहा सर्वोच्च नयायाल्य के इस फैसले से यह साबित हुआ कि भारतीय न्याय व्यवस्था में सत्य की जीत अवश्य होती है। गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते दोष सिद्धि पर रोक लगा दी। पूर्णत: राजनीति प्रेरित मामला भाजपा नेता पूर्णेश मोदी ने 13 अप्रैल 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में मोदी उपनाम के संबंध में की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिकतम सजा के तथ्य पर प्रश्न चिन्ह लगाते सजा को निलंबित किया है। जिससे कांग्रेस ही नहीं सभी वर्ग प्रसन्न होकर न्याय की जीत का जश्न मना रहे हैं।