राजनांदगांव

विद्यार्थियों को पुस्तक-पाम्प्लेट वितरित
05-Aug-2023 3:12 PM
विद्यार्थियों को पुस्तक-पाम्प्लेट वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अगस्त।
जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तक एवं पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण शुक्रवार को शहर के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित किताब हमर माटी हमर कलेवा हमर तिहार, न्याय के चार साल, न्याय के रास्ते सबके वास्ते, संबल, मासिक पत्रिका जनमन सहित अन्य पुस्तकों व पाम्पलेट्स का वितरण विद्यार्थियों को किया गया।

जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति, खान-पान, लोककला, तीज-त्यौहार को प्रदर्शित करने वाले कैलेण्डर भी प्रकाशित किया गया है और इसका वितरण भी ग्रामीण एवं नगरीय निकायों सहित शैक्षणिक संस्थाओं, हाट बाजार में भी किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, यहां की अमूल्य धरोहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का विशेष संग्रह इन पुस्तकों में है। पुस्तक में दिए गए तथ्यात्मक विवरण लोक सेवा आयोग तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी एवं मार्गदर्शक है। साथ ही जनसामान्य के लिए शासन की योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए कारगर है। 

जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थानीय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में सामग्री का छात्रों के बीच वितरण किया गया। इस पर छात्रों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की।


अन्य पोस्ट