राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। पूर्व महापौर नरेश डाकलिया के जन्मदिन को उनकी मित्र मंडली और समाजसेवी संस्थाओं के प्रमुखों ने धूमधाम से मनाया। मानव मंदिर चौक में केक काटकर उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई दी।
ज्ञात हो कि पूर्व महापौर नरेश डाकलिया लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं और उनकी सक्रियता के चलते उनके समर्थकों की एक बड़ी लाबी भी शहर में मौजूद है। यही कारण है कि उनके जन्मदिन के अवसर पर शहर के अलग-अलग इलाकों में उनका जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया है।
शहर के मानव मंदिर चौक पर समाजसेवी संस्था दादाजी वेलफेयर सोसाइटी व छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा सहित व्यापारी बंधुओं ने पूर्व महापौर नरेश डाकलिया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। मानव मंदिर चौक में केक काटकर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा।
इस दौरान अजय सिंह परिहार, संजय बहादुर सिंह, बृजेश श्यामकर, जयनारायण सिंह, अशोक जैन, गुड्डू भैया, भरत भाई, गोल्डी भदोरिया, प्रिंस सिंह, कपिल सिंह चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।