राजनांदगांव

शहीद सप्ताह के आखिरी दिन बैनर-पर्चे में मणिपुर हिंसा का नक्सलियों ने किया विरोध
03-Aug-2023 1:45 PM
शहीद सप्ताह के आखिरी दिन बैनर-पर्चे में मणिपुर हिंसा का नक्सलियों ने किया विरोध

 पीएम, गृहमंत्री और संघ प्रमुख भागवत को ठहराया जिम्मेदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 अगस्त। शहीद सप्ताह के आखिरी दिन नक्सलियों ने मानपुर क्षेत्र के भीतरी गांवों में बैनर-पर्चे फेंककर मणिपुर हिंसा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख भागवत को जिम्मेदार ठहराया है। नक्सलियों ने कोराचा-ढब्बा गांव में बकायदा नक्सली पर्चा चस्पा किया है।

राजनांदगांव-कांकेर बार्डर डिवीजन कमेटी की माओवादी संगठन-लाल बैनर में मणिपुर हिंसा के लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए जनता से सजा देने की अपील की है। वहीं नक्सलियों ने एक दूसरे पर्चे में मारे गए नक्सल लीडर आनंद उर्फ दीपक तिलतुमड़े को याद करते क्रांतिकारी अभियान को जारी रखने का संकल्प लिया है।

नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मना रहे हैं। नक्सल संगठन  ने अपने साथियों को शहीद करार देते बलिदानों का बदला लेने का आह्वान किया है। नक्सलियों की ओर से ग्रामीणों से शहीदों को नमन करने की अपील की गई है। इस बीच सप्ताहभर चले शहीद सप्ताह में कहीं भी हिंसक वारदात की खबर नहीं है। मानपुर के कुछ  इलाकों में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। शहीद सप्ताह के दौरान राजनांदगांव, मोहला-मानपुर और खैरागढ़ के सीमावर्ती गांवों में पुलिस अलर्ट रही। इसी के साथ शहीद सप्ताह  शांतिपूर्वक गुजरा। पुलिस के लिए यह राहत की बात रही।


अन्य पोस्ट