राजनांदगांव

संदिग्ध रूप से घूमते दो युवक पकड़ाए
02-Aug-2023 2:48 PM
संदिग्ध रूप से घूमते  दो युवक पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अगस्त। रात्रि में संदिग्ध रूप से घूमने वाले दो आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों को  धारा 151 जाफौ  के तहत गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया।

सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना आकर लिखित शिकायत आवेदन पेश किया कि अनावेदकगण सलमान खान (20) सृष्टि कालोनी कौरिनभाठा एवं जगेश्वर यादव (21) शीतला मंदिर के पास कौरिनभाठा 31 जुलाई को रात्रि में समता कालोनी में चोरी करने की नियत से संदिग्ध रूप से घूम  रहा था। जिसकी सूचना प्रार्थी द्वारा थाना बसंतपुर में दिया गया था।

आवेदकगण द्वारा हम लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत किए हो कहकर गाली-गालौज कर मारपीट करने पर उतारू हो गया था कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर अनावेदकों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु नहीं मान रहे थे। पुलिस को देखकर और आवेश में आकर हम लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत किए हो देख लेगें, मार डालेगे, काट डालेगे कहकर आवेदक को धमकी दे रहा था,  कि आवेदक के रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अनावेदकों के विरूध्द धारा 151 जाफौ के तहत गिरफ्तार कर धारा 107, 116(3) जाफौ की कार्रवाई  कर माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट