राजनांदगांव

अविभाजित राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक
संपन्न, संकल्प शिविर की रूपरेखा तैयार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अगस्त। राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक सोमवार को सतनाम भवन राजनांदगांव में राजनांदगांव जिला कांग्रेस प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला कांग्रेस प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कार्यकर्ताओं में जोश भरे। आने वाले चुनाव को देखते दिशा-निर्देशित करते आने वाले चुनाव विधानसभा 2023 एवं लोकसभा 2024 के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए।
श्री सिसोदिया ने कहा कुछ लोगों को पार्टी में पद नहीं मिला, फिर भी पार्टी का कार्य कर रहे हैं, वही असली कार्यकर्ता हैं। कार्यकर्ता कभी पूर्व नहीं होता, अन्य पदों में बैठे लोग जरूर पूर्व हो जाते हैं। भाजपा के पास सही नीति नहीं है, सही नियत नहीं है और प्रदेश में नेता का चेहरा भी नहीं है। भाजपा के नेता सिर्फ झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
अध्यक्षता करते जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी बैठक के एजेंडा में अपनी बात रखी। उन्होंने शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया। संकल्प शिविर की रूपरेखा की जानकारी दी। प्रत्येक विधानसभा के हाट बाजार में बाजार सभा के आयोजन के लिए ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया।
बैठक को खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, मोहला-मानपुर विधायक इंद्रशाह मंडावी, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शाहिद भाई, भारत जोड़ो यात्रा की पदयात्री क्रांति बंजारे ने भी संबोधित किया।
बैठक में गिरवर जंघेल, निखिल द्विवेदी, आफताब आलम, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, पंकज बांधव, भागवत साहू, संजय जैन, गोवर्धन देशमुख, मोतीलाल साहू, रूपेश दुबे, राहुल तिवारी, विपिन यादव, नरेश शुक्ला, हर्षिता स्वामी, संध्या साहू, नरेंद्र साहू, एकनाथ सिन्हा, अनिल मानिकपुरी, रितेश जैन, संजीव गोमास्ता, आकाशदीप गोल्डी, घनश्याम देवांगन, लच्छू सांवले, नेहरू कुमेटी, अब्दुल भाई, सुरेश सिन्हा शामिल थे।